फेसबुक ने अपने मंच पर पेश किया नया शॉपिंग टैब

Last Updated 26 Aug 2020 04:22:24 PM IST

सोशल मीडिया वेब साइट फेसबुक ने इंस्टाग्राम की ही तरह अपने मुख्य ऐप पर फेसबुक शॉप को लॉन्च किया है जिसके तहत कंपनियां अपने उत्पादों को करोड़ों खरीददारों के समक्ष बड़ी ही आसानी से पेश कर पाएंगे।


फेसबुक ने सभी अमेरिकी व्यवसायियों व निर्माताओं के लिए इंस्टाग्राम पर चेकआउट फीचर को और भी अधिक बेहतर बनाने का भी ऐलान किया है। चेकआउट, ऐप को छोड़े बिना ही इंस्टाग्राम या फेसबुक के अंदर बने रहकर यूजर्स को खरीददारी करने की सुविधा प्रदान करता है और इसमें आपके भुगतान संबंधी जानकारियों को भी याद रखा जाता है।

मंगलवार को देर रात जारी एक बयान में कंपनी ने कहा, "हम शॉप की पहुंच किसी भी योग्य व्यवसाय तक कराने की दिशा में भी काम कर रहे हैं और इसमें कस्टमाइजेशन, मैसेजिंग जैसे कई और नए फीचर्स भी शामिल कर रहे हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "हम लाइव शॉपिंग को लोगों के लिए सुगम बनाने पर काम कर रहे हैं ताकि वे तत्काल बेहतर तरीके से खरीददारी कर सकें। हम इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ही इस फीचर की जांच कर रहे हैं।"

फेसबुक लाइव शॉपिंग में नए फीचर्स इस वजह से शामिल किए जाएंगे ताकि कारोबारियों को अपने दुकान से उत्पादों को पेश करने और वीडियो के माध्यम से उन्हें सीधे तौर पर बेचने का अनुभव बिल्कुल वास्तविक हो।

इंस्टाग्राम लाइव शॉपिंग ऐप इस वक्त अमेरिका में चेकआउट का इस्तेमाल करने वाले सभी व्यवसायियों व निर्माताओं के लिए उपलब्ध है।

फेसबुक शॉप फिलहाल अमेरिका में टेस्ट के लिए लांच किया गया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment