Happy Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर इन स्पेशल संदेशों से दें अपनों को बधाई

Last Updated 22 Aug 2020 11:30:17 AM IST

गणपति बप्पा का त्यौहार यानी गणेश चतुर्थी 22 अगस्त 2020 को मनाई जा रही है। महाराष्ट्र में इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।.


भले ही इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से बप्पा के आने पर उतनी रौनक नहीं हो रही है, लेकिन आप घर पर बैठकर भी बप्पा को याद कर सकते हैं।

शनिवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए हर वर्ष यह पर्व भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुत आस्था के साथ मनाया जाता है।

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दर्शी यानि 10 दिनों तक तक गणेशोत्सव मनाया जाता है। 10 दिन बाद अनन्त चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव समाप्त होता है। इस दिन श्रद्धालु धूमधाम के साथ सड़कों पर ढोल बजाते, नाचते-गाते हुए भगवान गणेश की मूर्ति का सरोवर, नदी आदि में विसर्जन करते हैं।

भगवान गणेश को विघ्ननाशक और बुद्धिदाता भी कहा जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उन्हीं का नाम लेकर की जाती है।

हाथी का सिर होने के चलते उन्हें ‘गजानन’ भी कहते हैं। देश में मनाया जाने वाला गणेशोत्सव उनके महत्व को दर्शाता है।

गणेश चतुर्थी के इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज...

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


Aate bade dhoom se Ganpati ji,
Jaate bade dhoom se Ganpati ji,
Aakhir sabse pahle aakar,
Hamare dilon me bas jate Ganpati ji.
Happy Ganesh Chaturthy!!


गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं
Wish You Happy Ganesh Chaturthi / Vinayak Chaturthi 2019


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
हैप्पी गणेश चतुर्थी।


Ek Do Teen Char...
Ganapathi Ki Jay Jay Kaar.
Paanch Chai Saat Aaath...
Ganapati Hai Sabke saath.
Happy Ganesh Chaturthi!!


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।
Happy Ganesh Chaturthi 2019


Meaning Of Lord GANESHA
G- Get
A- Always
N- New
E- Energy
S- Spirit &
H- Happiness
A- At All Times!
Happy Ganesh Chaturthi!!


आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी


सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया
Happy Ganesh Chaturthi


Bakthi Ganapathi
Sakthi Ganapathi
Siddhi Ganapathi
Lakshmi Ganapathi
Maha Ganapathi
May this Ganesh Chaturthi
brings you Bakthi, Shakthi, Siddhi,
Laskhmi and Maha samriddhi!


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


Ganesha ki jyoti se noor milta hai,
Sabke dilon ko surur milta hai,
Jo bhi jaata hai ganesha ke dwaar,
Kuch na kuch zarror milta hai.
Happy Ganesh Chaturthi!!


भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


Smiling is a sign of one’s good mood.
Laughing is a sign of happiness.
Praying is a sign of good faith.
Have 'you' as my Friend is a
Sign of Ganesha’s Blessings!
Happy Ganesh Chaturthi !!


As rains bless the Earth
Likewise may Lord Ganesha Bless you
With never ending Happiness
Keep smiling & reciting Ganapati Bappa Moorea!
Happy Ganesh Chaturthi!!


आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जितना छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों
Happy Ganesh Chaturthi


May Lord Ganesha shower
Abundant good luck on you
And may He always bestow
You with His blessings!
Happy Ganesh Chaturthi!!

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment