World Cancer Day: भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति को कैंसर का खतरा- WHO

Last Updated 04 Feb 2020 03:14:04 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट में 10 भारतीयों में से एक को अपने जीवनकाल में कैंसर होने और 15 में से एक की इस बीमारी से मौत होने की आशंका जतायी गई है।


रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत में कैंसर के 11.6 लाख नए मामले सामने आए थे।     

‘विश्व कैंसर दिवस’ (मंगलवार) से पहले डब्ल्यूएचओ और उसके साथ काम करने वाली ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (आईएआरसी) ने दो रिपोर्ट जारी की है।

एक रिपोर्ट बीमारी पर वैश्विक एजेंडा तय करने पर आधारित है और दूसरी रिपोर्ट इसके अनुसंधान और रोकथाम पर केन्द्रित है।     

‘वर्ल्ड कैंसर रिपोर्ट’ के अनुसार भारत में 2018 में कैंसर के लगभग 11.6 लाख मामले सामने आए और कैंसर के कारण 7,84,800 लोगों की मौत हो गई।      

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘10 भारतीयों में से एक व्यक्ति के अपने जीवनकाल में कैंसर की चपेट में आने और 15 भारतीयों में से एक के इसके कारण जान गंवाने की आशंका है।’’

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment