भीषण गर्मी ने निकाले प्रत्याशियों के पसीन

Last Updated 20 Apr 2009 01:54:33 PM IST




जैसलमेर। प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों के चलते भारत-पाक सीमा से सटे और बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में गिने जाने वाले बाड़मेर में उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार करना दुष्कर हो गया है। चिलचिलाती धूप उड़ती धूल और लू के थपेड़ों के बीच छितरी ढाणियों और गांवों तक पहुंचने के लिये प्रत्याशियों को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर में वर्तमान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इसके चलते चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं की हालत खस्ता हो रही है। सात मई को यहां मतदान होना है। तब तक तापमान और बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार इस बात को लेकर प्रति चिंतित हैं कि मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों तक आयेंगे या नहीं। रेगिस्तान में बसे बाड़मेर की गिनती देश के बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में की जाती है। इसके क्षेत्र के तहत कई ऐसी ढाणियां और गांव हैं जहां आज तक लोकसभा चुनाव का कोई प्रत्याशी या समर्थक नहीं पहुंच पाया है। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले रामगढ़ मोहनगढ़ आदि ऐसे इलाके हैं जहां प्रत्याशी आसानी से पहुंच सकते हैं पर सुदूर रेतीले टीलों के बीच बसे कई गांव और ढाणियां ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों का मतदाताओं तक पहुंचना मुश्किल भरा है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां सिर्फ रेगिस्तान के जहाज ऊंट के जरिये ही घंटों का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है। रेगिस्तान के दुर्गम क्षेत्रों में मतदान केन्द्र बनाने के लिये चुनाव आयोग को भी विशेष वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। राजस्थान राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार दुर्गम क्षेत्रों को देखते हुए मतदाताओं के लिए चलते-फिरते मतदान केन्द्र भी बनाये जा सकते हैं। पिछली बार भाजपा ने बाड़मेर सीट पर पहली जीत हासिल की थी। वह इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये प्रयासरत है। वहीं राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बदले सियासी समीकरणों के चलते कांग्रेस भाजपा को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई दे रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment