Nepal Gen-Z Protest: सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बाद काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

Last Updated 09 Sep 2025 11:02:59 AM IST

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने काठमांडू रिंग रोड क्षेत्र के भीतर अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू आज सुबह साढ़े आठ बजे से प्रभावी हो गया है।


सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बाद काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय के अधिकारी छाबिलाल रिजाल ने स्थानीय प्रशासन अधिनियम, 2028 की धारा 6ए के तहत सुबह कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए  कर्फ्यू लगाना आवश्यक हो गया है। कर्फ्यू के दौरान सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक या किसी भी प्रकार के घेराव पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ललितपुर जिला प्रशासन कार्यालय ने ललितपुर महानगर के चुनिंदा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।

ख्य जिला अधिकारी सुमन घिमिरे द्वारा जारी आदेश को शांति और सुरक्षा बनाए रखने और किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने यह आदेश लागू किया गया है।

ललितपुर में मंत्री निवास, यूएमएल पार्टी हेडक्वार्टर, नेपाली कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों के आसपास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।

समयलाइव डेस्क
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment