Indonesia Protest: इंडोनेशिया संसद भवन को भीड़ ने लगाई आग, 3 लोगों की मौत

Last Updated 31 Aug 2025 08:17:23 AM IST

इंडोनेशिया की एक प्रांतीय राजधानी में गुस्साई भीड़ ने स्थानीय संसद भवन में आग लगा दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए।


दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में शुक्रवार देर रात आग लगा दी गई। टेलीविजन पर खबरों में दिखाया गया कि प्रांतीय परिषद की इमारत रात भर जलती रही।

स्थानीय आपदा अधिकारी फदली ताहर ने बताया कि बचावकर्मियों ने शनिवार सुबह तक तीन शव बरामद किए, जबकि इमारत से कूदने के बाद पांच लोगों को जलने या हड्डियां टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पश्चिमी जावा के बांडुंग शहर में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को एक क्षेत्रीय संसद को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में प्रदर्शनकारियों ने बाड़बंदी तोड़ने और वाहनों में आग लगाने के बाद क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर धावा बोल दिया।

इंडोनेशिया की राजधानी में शनिवार को काफी हद तक शांति लौट आई, क्योंकि अधिकारियों ने जली हुई कारों और प्रदर्शनकारियों के गुस्से की चपेट में आए पुलिस कार्यालयों और बस स्थलों से मलबे को हटा दिया।

जकार्ता में सोमवार को पांच दिन का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। 

यह प्रदर्शन उन खबरों के बाद शुरू हुआ जिनमें कहा गया कि सभी 580 सांसदों को उनके वेतन के अलावा पांच करोड़ रुपिया (3,075 अमेरिकी डॉलर) का मासिक आवास भत्ता मिलता है। पिछले साल शुरू किया गया यह भत्ता जकार्ता के न्यूनतम वेतन से लगभग 10 गुना ज़्यादा है।

जकार्ता स्थित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों सहित विदेशी दूतावासों ने इंडोनेशिया में अपने नागरिकों को प्रदर्शन स्थलों या बड़े सार्वजनिक समारोहों से बचने की सलाह दी है। 

इस बीच, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने बढ़ते राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए अगले सप्ताह चीन की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी।

विदेश मंत्री प्रसेत्यो हादी ने एक बयान में कहा, “चीन की सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखते हुए यह निर्णय बहुत सावधानी से लिया गया है।”

सुबियांतो उन कई राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों में शामिल हैं, जिन्हें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने तीन सितंबर को बीजिंग में विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

एपी
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment