अमेरिका ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को लेकर कही ये बात

Last Updated 14 Aug 2025 04:52:12 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरूवार को पाकिस्तान के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका देश दुलर्भ खनिजों और हाइड्रोकार्बन सहित आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाओं को तलाशने को उत्सुक है।


रुबियो का यह बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में कई वर्षों तक तनाव रहने के बाद सुधार हुआ है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम दुर्लभ खनिजों और हाइड्रोकार्बन सहित आर्थिक सहयोग की नयी संभावनाओं की तलाश करने और गतिशील व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं, जो अमेरिकियों और पाकिस्तानियों के लिए समृद्ध भविष्य को सुदृढ़ करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका आतंकवाद-रोधी उपायों और व्यापार के क्षेत्र में पाकिस्तान की भागीदारी की गहराई से सराहना करता है।"

रूबियो द्वारा पाकिस्तान की यह सराहना ऐसे समय की गई है जब पिछले हफ्ते ही पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने गत दो महीने में अमेरिका की दूसरी यात्रा की है। मुनीर ने अपने अमेरिका प्रवास के दौरान वहां के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बातचीत की थी।

इससे पहले, पाकिस्तान और अमेरिका ने शुल्क पर मतभेदों को सुलझाया था। अमेरिका ने पाकिस्तानी वस्तुओं पर 19 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है।

इस सप्ताह, दोनों पक्षों ने इस्लामाबाद में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वार्ता की। वार्ता के दौरान दोनों पक्ष बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), आईएसआईएस-खोरासन और तालिबान सहित प्रमुख आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।
 

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment