America: एपस्टीन मामले की अभियोजक एवं FBI के पूर्व निदेशक की बेटी मॉरीन कॉमी बर्खास्त
अमेरिका के न्याय विभाग ने सीन ‘‘डिडी’’ कॉम्ब्स और जेफरी एपस्टीन मामलों पर संघीय अभियोजक रहीं मॉरीन कॉमी को बर्खास्त कर दिया है। वह संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमी की बेटी हैं।
![]() |
मामले से परिचित तीन लोगों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कॉमी को क्यों बर्खास्त किया गया है।
मॉरीन कॉमी न्यूयॉर्क की एक अनुभवी वकील हैं जिन्हें न्याय विभाग के अभियोजन कार्यालयों में सबसे प्रतिष्ठित वकील माना जाता है। उन्होंने एपस्टीन के खिलाफ यौन तस्करी के मामले में पैरवी की थी, एपस्टीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी। एक समय के हिप-हॉप दिग्गज रहे ‘‘डिडी’’ कॉम्ब्स के खिलाफ मामले में भी कॉमी ने काम किया था। ‘‘डिडी’’ को वेश्यावृत्ति से जुड़े दो मामलों में दोषी ठहराया गया था।
कॉमी ने हालांकि बर्खास्त किए जाने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
बिना किसी स्पष्टीकरण के वकीलों को नौकरी से निकालने का यह न्याय विभाग का नवीनतम कदम है। न्याय विभाग ने कई उन अभियोजकों को भी बर्खास्त किया है जिन्होंने अमेरिकी संसद पर हमले से जुड़े मामले में काम किया था।
ट्रंप ने 2017 में जब पदभार संभाला था तब मॉरीन कॉमी के पिता जेम्स कॉमी एफबीआई के निदेशक थे। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नियुक्त किया था और उससे पहले वह राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के प्रशासन में न्याय विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, लेकिन ट्रंप के साथ उनके संबंध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल संबंधी मामलों की जांच के बीच ट्रंप ने मई 2017 में जेम्स कॉमी को बर्खास्त कर दिया था।
| Tweet![]() |