पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का समर्थन करता है चीन : विदेश मंत्री वांग

Last Updated 17 Jul 2025 09:49:06 AM IST

चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार (Ishaq Dar) के साथ बैठक के दौरान इस्लामाबाद के आतंकवाद-रोधी प्रयासों के लिए बीजिंग का समर्थन व्यक्त किया।


साथ ही पाकिस्तान में चीनी कर्मियों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, वांग ने तियानजिन शहर में डार के साथ बैठक में कहा कि चीन आतंकवाद के खात्मे तक आंतक-रोधी प्रयासों को जारी रखने में पाकिस्तान का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि चीनी सरकार पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में चिंतित रहती है और उसका मानना है कि पाकिस्तान देश में चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।

चीन-पाकिस्तान की घनिष्ठ मित्रता को ‘‘अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरा’’ बताते हुए वांग ने डार से कहा कि उनकी लगातार बैठकें दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदारी के उच्च स्तर को दर्शाती हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और बहुपक्षीय सहयोग सहित आपसी हित के प्रमुख क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की।

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment