Russia Ukraine War: रूसी ड्रोन और मिसाइलों से दहला खारकीव, तीन लोगों की मौत

Last Updated 07 Jun 2025 02:16:43 PM IST

रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


रूसी ड्रोन और मिसाइलों से दहला खारकीव, तीन लोगों की मौत

रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम’ भी इस्तेमाल किए गए।

खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 निजी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

उन्होंने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि रूस ने इन हमलों में 48 शाहेद ड्रोन, दो मिसाइल और चार हवाई ‘ग्लाइड बम’ का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment