भारत-पाकिस्तान ‘संघर्षविराम’ में अमेरिका के साथ व्यापार का वादा भी एक कारक : ट्रंप
Last Updated 12 May 2025 08:21:43 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान ने कई कारणों से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुये है, ‘‘लेकिन व्यापार एक बड़ा कारण है।’’
![]() अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि अमेरिका पहले से ही भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और जल्द ही पाकिस्तान के साथ भी बातचीत शुरू करेगा।
भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जतायी थी।
| Tweet![]() |