अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के हालात पर ब्रिटेन से चर्चा की

Last Updated 12 May 2025 04:30:44 PM IST

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर ब्रिटेन से चर्चा की है और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच बनी सहमति को कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया है।


भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को थल, वायु और समुद्र में गोलीबारी और अन्य सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति की घोषणा की थी।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टेमी ब्रूस ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी से बातचीत की।

इसमें कहा गया, ‘‘भारत-पाकिस्तान को लेकर बातचीत में अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति को कायम रखने और संवाद जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद और संचार में सुधार के लिए सतत प्रयास के लिए अमेरिका की ओर से समर्थन जताया।’’

रुबियो ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी रुख की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लड़ाई को समाप्त करना और तत्काल युद्ध विराम लागू करना है।’’

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया था।

भाषा
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment