India Pakistan Ceasefire: चीन के विदेश मंत्री ने की डोभाल से बात, कहा- पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की थी जरूरत

Last Updated 12 May 2025 08:09:28 AM IST

India Pakistan Ceasefire: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए - NSA) अजीत डोभाल से बात की और उम्मीद जताई कि भारत एवं पाकिस्तान टकराव की इस स्थिति का बातचीत के जरिए समाधान निकालेंगे और स्थायी संघषर्विराम की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।


चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिंहुआ’ ने बताया कि बातचीत के दौरान डोभाल ने वांग से कहा कि युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना लेकिन पहलगाम हमले के बाद उसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत थी।

वांग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले कींिनदा की। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। इस हमले के बाद से भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

‘शिंहुआ’ की खबर के अनुसार, वांग ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक डार से भी बात की। 

चीनी सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, डोभाल के साथ बातचीत में वांग ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान शांत तथा संयमित रहेंगे, स्थिति को सीधी बातचीत के माध्यम से उचित तरीके से संभालेंगे और तनाव को बढ़ाने से बचेंगे। 

वांग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विचार-विमर्श के माध्यम से व्यापक तथा स्थायी संघषर्विराम होगा। 

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मौलिक हित इसी में हैं और यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा आकांक्षाओं के भी अनुरूप है। 

उन्होंने कहा कि चीन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है और हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। वांग ने कहा कि दुनिया बदलाव एवं उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। 

उन्होंने कहा कि एशिया में शांति तथा स्थिरता मुश्किल से हासिल की गई है और ऐसे में इसे बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता और वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। 

डोभाल ने वांग से कहा कि पहलगाम हमले में भारत के कई लोग मारे गए और उसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत थी। डोभाल ने इस बात को रेखांकित किया कि युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है।

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment