हाजिर मांग बढ़ने से बिनौलातेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

Last Updated 25 Aug 2025 03:45:46 PM IST

अधिक मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली की कीमत सोमवार को आठ रुपये की बढ़त के साथ 3,466 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।


हाजिर मांग बढ़ने से बिनौलातेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में सितंबर में आपूर्ति वाले बिनौलातेल खली के अनुबंधों की कीमत आठ रुपये यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 3,466 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसमें 35,180 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मवेशी चारे की बढ़ती मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया जिसकी वजह से बिनौलातेल खली की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment