UNSC ने शुरू की भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बंद कमरे में चर्चा

Last Updated 06 May 2025 08:50:19 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर यहां बंद कमरे में चर्चा शुरू की।


यह चर्चा महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव के “पिछले कई वर्षों के उच्चतम स्तर” पर पहुंच जाने पर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों शुरू हुई।

वर्तमान में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य पाकिस्तान ने स्थिति पर ‘बंद कमरे में बैठक’ का अनुरोध किया था।

मई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष यूनान ने पांच मई को दोपहर में बैठक निर्धारित की थी। 

बंद कमरे में होने वाली यह बैठक सुरक्षा परिषद चैंबर में नहीं हो रही है, जहां परिषद के सदस्य शक्तिशाली मेज पर बैठते हैं, बल्कि चैंबर के बगल में एक परामर्श कक्ष में हो रही है।

बंद कमरे में चर्चा से कुछ ही घंटे पहले गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के ‘‘वर्षों के उच्चतम स्तर’’ पर पहुंच जाने पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था, ‘‘संबंधों में इतना तनाव देख मुझे दुख होता है।’’

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment