भारतीय अमेरिकियों को हर स्तर के पद पर चुनाव लड़ना चाहिए : राजा कृष्णमूर्ति

Last Updated 18 May 2024 10:10:05 AM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने देशभर से यहां आए भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि अब उनके हर स्तर के पद पर चुनाव लड़ने का समय आ गया है और उन्हें मतदान से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।


अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णमूर्ति

डेमोक्रेटिक थिंक-टैंक ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ के वार्षिक समारोह में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘हमें मतदान करना होगा। क्या आगामी चुनाव में यहां मौजूद हर व्यक्ति वोट देगा? क्योंकि हम राजनीति पर बात तो दिनभर कर सकते हैं, लेकिन राजनीति का हिस्सा बनना अलग बात है।

याद रखिए, राजनीति केवल एक संज्ञा नहीं है, बल्कि एक क्रिया है और हमें इस साल राजनीति में हिस्सा लेना है। हमें मतदान करना है। 

प्रतिनिधि सभा में शिकागो का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सदस्य ने कहा, दूसरी बात यह है कि हमें खुद से ज्यादा राजनीतिक मुद्दों के लिए काम करना है। हमें अपने स्थानीय मंदिरों का समर्थन करना होगा। हमें स्थानीय मस्जिदों का समर्थन करना होगा। हमें हमारे स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों का समर्थन करना होगा। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा करेंगे।

उन्होंने कहा, आप डेमोक्रेट हो, रिपब्लिकन हो या निर्दलीय हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता, बस आप इस बात को समझें कि आपको आपके देश के प्रशासनिक मामलों में भागीदारी की जरूरत है और अब ऐसा करने का समय आ गया है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, मेरा तीसरा और अंतिम बिंदु है कि यह हर स्तर के पदों पर चुनाव लड़ने का समय है।    

इसी समारोह में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका में निर्वाचित पदों पर भारतीय अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व काफी कम है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, इसलिए मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे। आप शहर काउंसिल के लिए लड़ सकते हैं, राज्य विधायिका के लिए लड़ सकते हैं या सीनेट के लिए लड़ सकते हैं। आप कांग्रेस के लिए लड़ें।

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment