Joe Biden ने कहा, बंधक सौदे पर बातचीत की जिम्मेदारी हमास पर

Last Updated 12 May 2024 08:53:40 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा युद्ध में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी इस्लामी संगठन हमास पर है।


Joe Biden

बाइडेन शनिवार को वाशिंगटन राज्य के मदीना में एक कैंपेन इवेंट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, अगर हमास बंधकों, महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों को कल रिहा कर देता है तो कल ही युद्धविराम हो जायेगा।"

बाइडेन ने कहा, इजरायल का कहना है कि बातचीत का नतीजा हमास पर निर्भर करता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के संचार निदेशक जॉन किर्बी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया था कि बातचीत पर गतिरोध जारी है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि काहिरा में हालिया दौर की बातचीत बेनतीजा रही।

इजरायल और हमास एक दूसरे के साथ सीधे बातचीत नहीं कर रहे हैं। मिस्र, कतर और अमेरिका मध्यस्थ के रूप में काम कर रहे हैं।

मिस्र अब चाहता है कि अमेरिका संघर्ष के दोनों पक्षों को समझौता करने के लिए राजी करे।

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment