गाजा युद्धविराम समझौते पर बातचीत विफल, प्रतिनिधिमंडल काहिरा से रवाना

Last Updated 10 May 2024 08:44:23 AM IST

गाजा पट्टी में युद्धविराम के लिए बातचीत में गतिरोध पैदा होने के बाद हमास, इजरायल, कतर और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल मिस्र से रवाना हो गए।


delegations leave cairo fail to reach gaza truce deal

रिपोर्ट के अनुसार, संघर्षग्रस्त गाजा में युद्धविराम के लिए प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को काहिरा पहुंचा था। बातचीत में कुछ प्रगति के बावजूद अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है।

विरोधी पक्षों के बीच प्रमुख विवादों में अदला-बदली समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या एवं लिस्ट के साथ-साथ एन्क्लेव में फिलिस्तीनियों की मुक्त आवाजाही की अनुमति देने के लिए गाजा से इजरायल की आंशिक वापसी से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं।

वार्ता तब रुक गई जब इजरायली सेना ने गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा में एक अभियान शुरू किया और प्रमुख राफा क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। यहां लगभग दस लाख से ज्यादा विस्थापित फिलिस्तीनी रह रहे हैं।

एक इजरायली सूत्र ने बताया कि इजरायली सेना राफा में अपना ऑपरेशन 'योजना के अनुसार' जारी रखेगी क्योंकि संघर्ष विराम वार्ता विफल हो गई है।

काहिरा, दोहा और वाशिंगटन पिछले नवंबर में समाप्त हुए पहले युद्धविराम के बाद, इजरायल और हमास के बीच कैदियों की अदला-बदली और दूसरे युद्धविराम के लिए समझौता करना चाह रहे हैं।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
काहिरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment