US on Aruachal : अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का ही हिस्सा

Last Updated 21 Mar 2024 12:51:07 PM IST

अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा के रूप में मान्यता देते हुए अमेरिका ने चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा की सीमा को बढ़ाने की दिशा में उठाए गए हर कदमों की आलोचना की है।


विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल

यह टिप्पणी तब आई, जब बीजिंग ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की हालिया यात्रा के बाद "भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को स्वीकार नहीं करता है"।

विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल (Vedant Patel) ने कहा, "अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और हम एलएसी पर नागरिक घुसपैठ या अतिक्रमण के किसी भी एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करते हैं।"

बीते दिनों भारतीय नेताओं की यात्राओं पर आपत्ति जताने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि वह पीएम मोदी की यात्रा की "कड़ी निंदा" करते हैं।

भारत ने वेनबिन की टिप्पणियों को खारिज करते हुए कहा कि भारत ने कई मौकों पर "अरुणाचल पर स्थिति" से चीन को अवगत कराया है।

नई दिल्ली ने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर "बेतुके दावों को आगे बढ़ाने" के लिए बीजिंग पर हमला बोला और दोहराया कि पूर्वोत्तर राज्य हमेशा भारत का "अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा" बना रहेगा।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment