Russia Election 2024: रूसी चुनाव आयोग ने कहा, पुतिन पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति चुने जाने की ओर अग्रसर

Last Updated 18 Mar 2024 07:57:24 AM IST

Russia Election 2024 : देश के केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगभग 90 प्रतिशत वोट के साथ पांचवीं बार देश के प्रमुख के रूप में चुने जाने की ओर अग्रसर हैं।


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

चुनाव आयोग के मुताबिक रविवार को मॉस्को के समय के अनुसार रात 9 बजे तक वह 87.9 प्रतिशत वोट के साथ सबसे आगे चल रहे थे।


कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार, निकोले खारितोनोव दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें लगभग 4.7 प्रतिशत वोट मिला है। उनके बाद न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव 3.6 प्रतिशत के साथ तीसरे और लिबरल डेमोक्रेट्स के लियोनिद स्लटस्की 2.5 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि एग्जिट पोल में भी पुतिन को 87.8 प्रतिशत हासिल करने की बात कही गई थी।

2020 के संवैधानिक संशोधन के बाद यह पहल चुनाव है। इसमें राष्ट्र्रपति पद के लिए दो कार्यकाल की सीमा तय की गई है। लेकिन यह पूर्वव्यापी नहीं होगा, यानी पहले से लागू नहीं होगा।

देश के चुनाव आयोग के अनुसार इस साल ऐतिहासिक रूप से 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

सबसे अधिक मतदान चेचन्या (96 प्रतिशत), तुवा (94 प्रतिशत से अधिक), केमेरोवो क्षेत्र (94 प्रतिशत) और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (88.17 प्रतिशत) में हुआ। टॉम्स्क और अल्ताई क्षेत्रों के साथ-साथ करेलिया गणराज्य में कम मतदान हुआ। यहां लगभग 51 प्रतिशत लोगों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया।

पुतिन ने कहा- जब हम एकजुट थे, तो कोई भी हमें डराने, हमारी इच्छाशक्ति और हमारे आत्म-विवेक को दबाने में कामयाब नहीं हुआ

पुतिन ने शुरुआती नतीजों को उनमें लोगों का ‘विश्वास’ और ‘उम्मीद’ बताया, जबकि आलोचकों ने नतीजों को चुनाव की पूर्वनिर्धारित प्रकृति का एक और प्रतिबिंब बताया।

मतदान खत्म होने के बाद स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करते हुए पुतिन ने कहा, “बिल्कुल हमारे पास बहुत काम हैं, लेकिन मैं सबसे यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब हम एकजुट थे, तो कोई भी हमें डराने, हमारी इच्छाशक्ति और हमारे आत्म-विवेक को दबाने में कामयाब नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “वे अतीत में नाकामयाब रहे और वे भविष्य में भी असफल होंगे।”

पुतिन ने यह भी कहा कि उन्हें उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी को जेल से रिहा करने के विचार के बारे में बताया गया था। यह बात विपक्षी नेता की मृत्यु से कुछ दिन पहले की है।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस शर्त पर राजी हो गए थे कि नवलनी रूस वापस नहीं आएंगे।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में हुए चुनाव के प्रारंभिक परिणामों के बाद मास्को में भाषण देते हुए नागरिकों को धन्यवाद दिया। चुनाव आयोग ने मतगणना में उन्हें देश का फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर होते हुए दिखाया है।

रविवार रात अपने समर्थकों के समक्ष बोलते हुए पुतिन ने कहा कि चुनाव में उनकी जीत से रूस ओर मजबूत व प्रभावशाली बनेगा।

इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहेे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।

पुतिन ने जोर देकर कहा कि "देश में शक्ति का एकमात्र स्रोत रूसी लोग हैं और जब देश की दिशा तय करने की बात आती है, तो प्रत्येक नागरिक का वोट मायने रखता है।"

उन्होंने कहा, "मैं उन लक्ष्यों को हासिल करने की पूरी कोशिश करूंगा, जिन्हें हम सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।"

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment