Russia Presidential Election 2024: रूस में रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम पर साइबर अटैक

Last Updated 17 Mar 2024 10:17:39 AM IST

रूस में पहली बार इस्तेमाल हो रहे रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किया गया है। यह जानकारी रूसी चुनाव अधिकारियों ने दी।


रूस में रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम पर साइबर अटैक

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को रूसी केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख एला पामफिलोवा के हवाले से कहा कि रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम के निगरानी पोर्टल को लक्ष्य बनाकर 30 हजार हमले किए गए।

पामफिलोवा ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को हमले बढ़ गए।

मॉस्को में चुनाव निरीक्षण टीम के प्रमुख वादिम कोवालेव ने शनिवार को कहा कि ये हमले अमेरिका और ब्रिटेन से किए गए हैं।

कोवालेव ने कहा,"जिन सर्वरों से हमले हो रहे हैं, उनमें से अधिकांश अमेरिका और ब्रिटेन में स्थित हैं।"

रूस में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 15 मार्च को शुरू हुआ मतदान 17 मार्च को समाप्त होगा।

देश के कुछ हिस्सों में पहली बार रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग शुरू की गई है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment