गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों से मिले नेतन्याहू

Last Updated 15 Mar 2024 11:19:23 AM IST

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से तेल अवील में मुलाकात की।


Netanyahu

बंधक परिवार फोरम के प्रवक्ता लियाट बेल सोमर ने अपने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ बंधकों के 20 परिवारों से मुलाकात की।"

परिजनों ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनके और वॉर कैबिनेट के सदस्यों के साथ ये बैठकें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई अब मुश्किल होती जा रही है और पीएम नेतन्याहू को इसके लिए कुछ करना चाहिए।

वहीं, बयान में आगे कहा गया है, "परिवारों ने नेतन्याहू से आग्रह किया कि उन्हें बंधकों की तत्काल रिहाई के लिए एक समझौते पर जल्द से जल्द पहुंचना चाहिए।"

 

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment