Israel Hamas : गाजा में युद्धविराम प्रस्ताव पर इजराइल को हमास का जवाब

Last Updated 15 Mar 2024 09:11:02 AM IST

गाजा में युद्धविराम के नए प्रस्ताव पर हमास ने इजराइल को अपना जवाब भेज दिया है। गाजा संघर्ष विराम प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है


Israel Hamas

इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया कि मामले में मध्यस्थता कर रहे कतर के प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने गुरुवार को इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया को हमास का लिखित जवाब सौंपा।

इस पर इज़राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा के लिए शुक्रवार को युद्धकालीन कैबिनेट की बैठक बुलाने की उम्मीद है।

हमास ने एक बयान में पुष्टि किया कि उसने अपने जवाब में एक "व्यापक दृष्टिकोण" प्रस्तुत किया है। इसमें युद्धविराम और गाजा में बंधकों की रिहाई शामिल है।

आईएएनएस
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment