जापान की स्पेस वन कंपनी का रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद फटा

Last Updated 13 Mar 2024 11:06:22 AM IST

जापानी कंपनी 'स्पेस वन' (Space One) का शुरुआती रॉकेट प्रक्षेपण बुधवार को विफल हो गया। कैरोस रॉकेट उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही फट गया।


जापान की स्पेस वन कंपनी का रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद फट गया

यह देश के निजी क्षेत्र द्वारा किसी उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का पहला प्रयास था।

पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रान्त में प्रक्षेपण स्थल पर भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे के तुरंत बाद 18-मीटर लंबे, चार चरण वाले ठोस-ईंधन रॉकेट के उड़ान भरने के बाद धुआँ और आग देखी गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानीय मीडिया ने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई थी।

अभी और विवरण की प्रतीक्षा है।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment