Houthis attack on US Ships : हौथी ने मालवाहक जहाज व अमेरिकी युद्धपोतों पर ताजा हमले का किया दावा
यमन के हौथी समूह ने सिंगापुर के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज और लाल सागर व अदन की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों पर हमले का दावा किया है। समूह का यह भी कहना है कि मालवाहक जहाज भी अमेरिका का था।
![]() हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया |
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने एक बयान में शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली।
सारेया ने कहा कि उनकी सेना ने दो अभियान चलाए। पहले में अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज प्रोपेल फॉर्च्यून को निशाना बनाया गया, जबकि दूसरेे अभियान में लाल सागर और खाड़ी में कई अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाया गया।"
सारेया ने कहा, "जब तक इजराइल गाजा में फिलिस्तीनी लोगों पर हमला और नाकाबंदी बंद नहीं कर देता, तब तक हम लाल सागर और अदन की खाड़ी में अपना अभियान जारी रखेंगे।"
इस बीच, यूएस सेंट्रल कमांड ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि प्रोपेल फॉर्च्यून सिंगापुर का जहाज है और हमले से इसे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि हौथी पिछले साल नवंबर के मध्य से लाल सागर और अदन की खाड़ी में जहाजों पर हमला कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है।
| Tweet![]() |