Russia Ukraine War: IAEA चीफ ने पुतिन से जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की

Last Updated 07 Mar 2024 10:14:45 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच गोलीबारी की चपेट में आये एक यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा संबंधी चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रोसी (Rafael Mariano Grossi) रूस के दौरे पर हैं।


आईएईए, संयुक्त राष्ट्र (UN) की परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा पर निगरानी वाली एक एजेंसी है।

रूस ने 2022 में यूक्रेन में सैनिक भेजे थे और इस संयंत्र को अपने कब्जे में ले लिया था।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ की खबर के मुताबिक, यूक्रेन में परमाणु संयंत्र की सुरक्षा पर बातचीत के लिए आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी मंगलवार शाम को सोची स्थित ब्लैक सी रिजॉर्ट पहुंचे।

एजेंसी के मुताबिक, ग्रोसी ने विएना में एजेंसी के 35 राष्ट्रों के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर’ की नियमित बैठक के पहले दिन सोमवार को यात्रा की घोषणा की थी।

आईएईए संभावित परमाणु आपदा के खतरे के बीच यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporizhia Nuclear Power Plant) को लेकर लगातार चिंता जाहिर कर चुकी है।

संयंत्र के छह रिएक्टर पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं लेकिन जरूरी कूलिंग प्रणाली और अन्य सुरक्षा उपायों को संचालित करने के लिए भी ऊर्जा और प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत है।

ग्रोसी ने 'रशिया टुडे' से कहा कि उन्होंने पुतिन से संयंत्र को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की।

ग्रोसी ने रूसी सरकार के स्वामित्व वाले टीवी चैनल को बताया, ''मैं कहना चाहूंगा कि इन तकनीकी चीजों के अलावा यह जरूरी है कि दोनों देशों के नेता आईएईए के महानिदेशक की बात सुनें। फिलहाल मुद्दा यही है।''

एपी
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment