Pakistan: जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर हमला, बाल बाल बचे

Last Updated 01 Jan 2024 01:12:49 PM IST

पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के काफिले को डेरा इस्माइल खान में अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्टों में ये बात कही गई है।


पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों ने काफिले पर दो तरफ से निशाना साधते हुए गोलीबारी की। सौभाग्य से, मौलाना फजलुर रहमान सहित सभी व्यक्ति सुरक्षित बच गए।

रिपोर्टों में कहा गया है कि जेयूआई-एफ प्रमुख अपने चुनाव अभियान के तहत डेरा इस्माइल खान से गुजर रहे थे जब उन पर हमला हुआ।

हमले के बाद फजल सफलतापूर्वक अब्दुल खेल स्थित अपने पैतृक घर पहुंच गए, जहां उनके सुरक्षित होने की खबर है।

जेयूआई-एफ के प्रवक्ता असलम गोरी ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया।

रिपोर्टों में कहा गया है कि गोरी ने पार्टी नेतृत्व के सामने आने वाले खतरों के बारे में बार-बार चेतावनियों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने पर निराशा व्यक्त की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment