Nawaz Sharif Return Pakistan : 4 साल बाद पाकिस्तान लौटने पर नवाज शरीफ ने कहा, मैंने निष्ठा के साथ देश की सेवा की

Last Updated 22 Oct 2023 07:27:19 AM IST

Nawaz Sharif Return Pakistan : चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद पीएमएल-एन प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) शनिवार को पाकिस्तान लौट आए।


पीएमएल-एन प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान वापसी लौटने पर उन्‍होंने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने निष्ठा के साथ देश की सेवा की, इसके मुद्दों को सुलझाया और कोई भी बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटे।

अपनी वापसी के कुछ घंटों बाद - 2024 की शुरुआत में होने वाले अगले आम चुनाव से कुछ महीने पहले, लाहौर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र के साथ उनका रिश्ता वैसा ही है, जब उन्होंने देश छोड़ा था और उन्हें यह देखकर गर्व हुआ था कि लोगों की नज़र में उनकी वफादारी साबित हो चुकी है।

शरीफ ने अपने कामों को गिनाया

उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने और लोड शेडिंग को "खत्म" करने को याद किया।

"क्या आपको लोडशेडिंग के वे 18 घंटे याद हैं? इसे किसने ख़त्म किया?" उन्होंने पूछा, यह देखते हुए कि यह उनके नेतृत्व में था कि बिजली मुद्दा हल हो गया था।

इसके बाद उन्होंने 2016 का बिजली बिल दिखाया, क्योंकि रुपये की गिरती कीमत और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मौजूदा दरें बढ़ गई हैं।

क्यों गिरी थी शरीफ की सरकार

शरीफ ने यह भी सवाल किया कि उनकी सरकारें क्यों गिराई गईं, क्योंकि उन्होंने याद किया कि वह परमाणु परीक्षण के मुद्दे पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सामने खड़े हुए थे।

उन्होंने कहा, "क्लिंटन ने 1999 में परमाणु परीक्षण न करने के लिए मुझे 5 अरब डॉलर की पेशकश की थी, लेकिन मेरी अंतरात्मा ने मुझे उस बात को स्वीकार करने की इजाजत नहीं दी, जो पाकिस्तान के हित के खिलाफ थी।"

उन्‍होंने पूछा, "क्या हमारी (पीएमएल-एन) सरकारें गिरा दी गई हैं और हमारे खिलाफ (अमेरिका को मना करने और पाकिस्तान के हित के लिए रुख अपनाने के लिए) फैसले जारी किए गए हैं?"

उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनकी पार्टी को "1990 के दशक जैसे काम करने का मौका दिया गया तो पाकिस्तान में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा।

उन्होंने आरोप लगाया, ''मुझे बाहर कर दिया गया, क्योंकि मैंने डॉलर की दर में उतार-चढ़ाव नहीं होने दिया।''

आर्थिक संकट से निबटने के लिए बिजली के बिल भरने पर जनता पर डाला दबाव

शरीफ ने अफसोस जताया कि मौजूदा आर्थिक संकट के कारण, "हर किसी को यह तय करना होगा कि बिजली बिल का भुगतान करना है या अपने बच्चों की देखभाल करनी है" और कहा कि सत्ता में उनके रहने के दौरान गरीबों के पास बीमारियों का इलाज कराने के लिए पर्याप्त पैसा था।

उन्‍होंने कहा, "यह शहबाज़ के कार्यकाल में शुरू नहीं हुआ था। यह उससे बहुत पहले शुरू हुआ था। डॉलर नियंत्रण से बाहर था, बिल बढ़ रहे थे और दैनिक उपयोगिताओं और पेट्रोल की दरें भी बढ़ रही थीं।"

"हमारे कार्यकाल में चीनी 50 रुपये प्रति किलोग्राम थी, आज 250 रुपये प्रति किलोग्राम है।"

पूर्व प्रधानमंत्री ने 2017 में उन्‍हें अयोग्य करार दिए जाने की आलोचना करते हुए कहा, "यही कारण है कि आपने नवाज़ शरीफ़ को बाहर कर दिया?"

उन्‍होंने कहा, "पाकिस्तान एशियाई शेर बनने की राह पर था, हम जी20 में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहे थे।"

शरीफ दोपहर में इस्लामाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कानूनी और बायोमेट्रिक औपचारिकताएं पूरी कीं।

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन से घर लौटते समय दुबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरीफ ने कहा कि वह "सत्यापन" के बाद पाकिस्तान लौट रहे हैं और उनकी पार्टी देश को संकट से उबारने में "काफी सक्षम" है।

उन्होंने कहा, "सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से दोषमुक्त होने के बाद मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं।"

सत्ता में आने पर जनता की समस्याओं का समाधान का दिया आश्वासन

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी हर हाल में जनता की समस्याओं का समाधान करेेेगी।

इस्लामाबाद से वह लाहौर के लिए रवाना हुए और शाम 5 बजे के बाद पहुंचे। हवाईअड्डे पर उनके छोटे भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

वहां से वह हेलीकॉप्टर से अपने स्वागत के लिए पीएमएल-एन की भव्य रैली स्थल मीनार-ए-पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। शहबाज शरीफ और पूर्व संघीय मंत्री इशाक डार उनके साथ थे।

हेलीकॉप्टर लाहौर किले के पास दीवान-ए-खास में बनाए गए एक विशेष हेलीपैड पर उतरा, जहां से नवाज शरीफ को वाहनों के कारवां में मीनार-ए-पाकिस्तान ले जाया गया।

उनसे पहले उनकी बेटी मरियम नवाज और शहबाज शरीफ ने रैली को संबोधित किया।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment