Israel Hamas War : इजरायली हमले के विस्‍तार करने से हालात और खराब होंगे : तुर्की के राष्ट्रपति

Last Updated 21 Oct 2023 09:03:55 AM IST

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल से गाजा में अपने सैन्य हमले को रोकने का आग्रह किया है, चेतावनी दी है कि हमले का विस्‍तार करने से हालात और खराब होंगे।


तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन

एर्दोगन ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर लिखा, "गाजा पर बढ़ते हमलों से और अधिक दर्द, मौत और आंसुओं के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।"

एर्दोगन ने इजराइल से "नागरिकों के खिलाफ अपने हमलों" को रोकने और 7 अक्टूबर को शुरू हुए ऑपरेशन को समाप्त करने के लिए अपना आह्वान दोहराया, जब हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और सैकड़ों को बंधक बना लिया था।

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों और चर्चों पर बमबारी करके सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती।"

एर्दोगन ने सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम स्थापित करने के प्रयासों का ईमानदारी से समर्थन करने की अपील की, और इसके लिए तुर्की के प्रयासों का वादा किया।

आईएएनएस
इस्तांबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment