Israel-Palestine conflict : हमास ने इजरायल में येरुसलम, तेल अवीव पर किया मिसाइलों से भयंकर हमला, इजरायल ने दी विनाश की चेतावनी

Last Updated 17 Oct 2023 06:08:28 AM IST

Israel-Palestine conflict : हमास और इजरायल के बीच चल रहे विनाशकारी हमलों ने और ज्यादा भंयकर रूप धर लिया है। फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल के तेल अवीव और येरुसलम पर मिसाइलों की बौछार कर दी।


हमास ने येरुसलम, तेल अवीव पर की 'मिसाइलों की बौछार'

सूत्रों के अनुसार, हमास की शाखा अल क़सम ब्रिगेड ने कहा कि ये ताजा हमले इजरायल के "नागरिकों को निशाना बनाने" के जवाब में कियो गये थे।

मध्य इजराइल और येरुसलम पर सोमवार दोपहर में रॉकेट से हमला हुआ था।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संबोधन किया था।

बता दें कि इजरायल में पीएम के संबोधन के खत्‍म होने के तुरंत बाद सायरन ने आने वाली आफत की चेतावनी जारी कर दी, जिससे संसद के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन में बाधा उत्पन्न हुई और सांसदों और मेहमानों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू अपने संबोधन में ईरान और हिजबुल्लाह को उत्तर में इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा नहीं खोलने की चेतावनी देते हुए धमकी भी दी।

इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने नेसेट (संसद) में कहा कि हमास ने पूरे यहूदी लोगों को निशाना बनाया है और अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वे पूरी दुनिया को खतरे में डाल देंगे।

आईएएनएस
येरुसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment