Israel-Hamas conflict : इजरायली युद्धक विमानों ने लेबनान पर किया हवाई हमला

Last Updated 16 Oct 2023 12:16:05 PM IST

Israel-Hamas conflict : इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में दो मिसाइलें दागकर मारवाहिन शहर पर हमला किया। यह जानकारी लेबनानी सैन्य सूत्रों ने मीडिया से मिली।


इजरायली युद्धक विमानों ने लेबनान पर किया हवाई हमला (प्रतिकात्मक चित्र)

इजरायली सेना द्वारा लक्षित हमले से क्षेत्र में काले धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया। इजरायली सेना और टोही विमान अभी भी लगातार लेबनान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे है।

इजरायली सेना ने भारी इजरायली तोपखानों का इस्तेमाल कर दक्षिण पश्चिम लेबनान के सीमावर्ती कस्बों मारवाहिन और ब्लिडा के बाहरी इलाके में 45 गोले दागे।

बता दें कि इससे पहले रविवार को लेबनान स्थित सशस्त्र समूह और राजनीतिक दल हिजबुल्लाह ने दक्षिण पश्चिम लेबनान में एक इजरायली सैन्य स्थल जहर अल-जमाल पर एक निर्देशित कोर्नेट मिसाइल लॉन्च की, जिसमें एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए।

हमास के समर्थन में आए शेबा फार्म्स में सैन्य स्थलों की ओर हिजबुल्लाह द्वारा 8 अक्टूबर को दर्जनों मिसाइलें दागने के बाद लेबनानी-इजरायल सीमा पर स्थिति खराब हो गई, जिससे इजरायली सेना को मजबूर होना पड़ा और उसी दिन दक्षिणपूर्वी लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाकर भारी तोपखाने से गोलीबारी कर जवाब दिया।

आईएएनएस/समयलाइवडेस्क
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment