इजराइल-हमास युद्ध के बीच घृणा अपराध में बच्चे की हत्या, उसकी मां गंभीर रूप से घायल: पुलिस

Last Updated 16 Oct 2023 11:33:54 AM IST

छह वर्ष के बच्चे की चाकू मारकर हत्या करने और 32 वर्षीय महिला को चाकू से हमला करके घायल करने के संबंध में इलिनोइस के 71 वर्षीय एक व्यक्ति पर घृणा अपराध के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


इजराइल-हमास युद्ध के बीच घृणा अपराध में बच्चे की हत्या

पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने इन दोनों पर इनके धर्म के आधर पर हमला किया। ये हमला इजराइल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में किया गया है।

हाल के दिनों में अमेरिकी शहरों में पुलिस और संघीय अधिकारी यहूदी विरोधी या इस्लाम विरोधी भावना के कारण किसी प्रकार की हिंसा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं। यहूदी और मुस्लिम समूहों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर घृणा और धमकी भरी बातों से जुड़े मामले बढ़े हैं।

विल कउंटी के शेरिफ के कार्यालय ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी करके कहा कि शिकागो के इस मामले में अधिकारियों ने प्लेनफील्ड टाउनशिप के एक इलाके में बच्चे और महिला को घायल अवस्था में शनिवार को पाया।

बयान में कहा गया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया,वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे पर चाकू से दर्जनों बार वार किए गए थे।

शेरिफ कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘जांचकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मुस्लिम होने के कारण तथा हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के कारण इन्हें निशाना बनाया गया।’’

शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि महिला ने ‘911’ पर फोन करने बताया था कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया जिसके बाद वह जान बचाकर नहाने के कक्ष में घुस गई।
आरोपी जोसफ एम जुबा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास आदि के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने पीड़ितों के नाम उजागर नहीं किए हैं।

रविवार को ‘‘शिकागो चैप्टर काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’’ द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक व्यक्ति ने खुद को बच्चे का चाचा बताया और उनका नाम यूसेफ हैनन है। उन्होंने बच्चे का नाम वाडेया अल-फयूम बताया। वह फलस्तीनी-अमेरिकी बच्चा था और हाल ही में उसने जीवन के छह वर्ष पूरे किये थे।

एपी
शिकागो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment