Israel-Palestine conflict : ईरान की बड़ी चेतावनी, अगर गाजा में घुसे तो इजरायल को सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे प्रतिरोध करने वाले नेता

Last Updated 16 Oct 2023 08:17:17 AM IST

Israel-Palestine conflict : ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो प्रतिरोध करने वाले नेता इजरायल को सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे। यह बात मीडिया की खबरों में कही गई।


ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन

उनका यह बयान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के बाद आया है।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "वाशिंगटन इज़रायल की मूर्ति और कठपुतली को संरक्षित करने के लिए आगे आया है।"

"अगर युद्ध का दायरा बढ़ा तो अमेरिका को भी भारी नुकसान होगा।"

इजरायल ने अपने टैंकों को गाजा के साथ लगती सीमा बाड़ पर तैनात करना शुरू कर दिया है, क्योंकि घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगातार बमबारी हो रही है।

ज़मीनी हमले की आशंका के बीच इज़रायल द्वारा उत्तरी गाजा के 11 लाख निवासियों को दक्षिण में खाली करने का आदेश देने के बाद हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं।

इज़रायली हवाई हमलों में 724 बच्चों सहित कम से कम 2,329 फ़िलिस्तीनी मारे गए। हमास के सैन्य अभियान में मारे गए इजराइलियों की संख्या 1,300 है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं।

इज़रायली सेना का कहना है कि हिज़्बुल्लाह लड़ाकों के मिसाइल हमले में उसके क्षेत्र में एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद वह लेबनान में लक्ष्यों पर हमला कर रही है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह तब हुआ, जब ईरान ने इज़राइल को गाजा के खिलाफ अपने "युद्ध अपराध" बंद करने की चेतावनी दी।

आईएएनएस
दोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment