Israeli-Palestinian conflict : UN चीफ ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को बढ़ाने के खिलाफ दी चेतावनी

Last Updated 12 Oct 2023 09:13:33 AM IST

Israeli-Palestinian conflict : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने चल रहे इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को बढ़ाने के खिलाफ चेतावनी दी।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

गुटेरेस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "हमें संघर्ष को आगे बढ़ाने से बचना चाहिए। मैं ब्लू लाइन (इजराइल और लेबनान के बीच) पर हाल ही में हुई गोलीबारी और दक्षिणी लेबनान से हाल ही में हुए हमलों के बारे में चिंतित हूं।"

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, "मैं सभी पार्टियों से और उन पार्टियों पर प्रभाव रखने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे किसी भी तनाव और फैलाव से बचें।"

गुटेरेस ने गाजा में रखे गए सभी इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया।

नागरिकों की हर समय सुरक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए और उसे कायम रखा जाना चाहिए।

गुटेरेस ने कहा, ''लगभग 220,000 फिलिस्तीनी अब गाजा भर में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित 92 फैसिलिटीज में शरण ले रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र परिसर और सभी अस्पतालों, स्कूलों और क्लीनिकों को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''ईंधन, भोजन और पानी सहित महत्वपूर्ण जीवन रक्षक आपूर्ति को गाजा में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। त्वरित और अबाधित मानवीय पहुंच की जरूरत है।''

गुटेरेस ने मिस्र और गाजा पट्टी के बीच एकमात्र क्रॉसिंग प्वाइंट राफा के माध्यम से मानवीय पहुंच की सुविधा प्रदान करने और एल अरिश हवाई अड्डे को महत्वपूर्ण सहायता के लिए उपलब्ध कराने के लिए मिस्र को उसकी "रचनात्मक भागीदारी" के लिए धन्यवाद दिया।

हमास के हमलों के बाद इजराइल ने गाजा की "पूर्ण घेराबंदी" कर दी है।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment