अनवर-उल-हक काकरबने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Last Updated 13 Aug 2023 10:13:45 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में शनिवार को कहा गया कि बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) से जुड़े अनवर-उल-हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।


अनवर-उल-हक काकर

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच दूसरे दौर की बातचीत के बाद आया है और इसे राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूरी दे दी है।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रियाज ने कहा, ‘हमने तय किया है कि अंतरिम प्रधानमंत्री एक छोटे प्रांत से होगा।’ उन्होंने कहा कि काकर का नाम उन्होंने ही सुझाया था, जिसे मंजूरी दे दी गई।

यह घटनाक्रम तब हुआ, जब राष्ट्रपति अल्वी ने शरीफ को पत्र लिखकर उन्हें और विपक्षी नेता को 12 अगस्त तक अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए ‘उपयुक्त व्यक्ति’ का सुझाव देने को कहा। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ और रियाज दोनों को भेजे गए एक पत्र में राष्ट्रपति ने उन्हें सूचित किया कि संविधान के अनुच्छेद 224ए के तहत उन्हें नेशनल असेंबली को भंग करने के तीन दिनों के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय करना है।

काकर 2018 में सीनेट के लिए चुने गए थे और काफी सक्रिय राजनेता रहे हैं। उच्च सदन के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है। वरिष्ठ एंकर हामिद मीर ने जियो न्यूज को बताया, हालांकि वह राजनीति में हैं, लेकिन काकर को देश में एक महान बुद्धिजीवी माना जाता है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मीर ने कहा कि बीएपी विधायक पश्तून के काकर जनजाति से हैं, इसलिए वह पश्तून और बलूच दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सीनेटर के पीएमएल-एन और पीपीपी सहित मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के साथ भी अच्छे संबंध हैं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment