यूक्रेनी राष्ट्रपति का रूस पर लगाया आरोप निकला झूठा, ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की छतों पर नहीं मिला कोई विस्फोटक
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि उसके विशेषज्ञों को यूक्रेन के ज़ापोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दो रिएक्टर इकाइयों और टरबाइन हॉल की छतों पर कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
![]() ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र |
आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि "बार-बार अनुरोध के बाद", एजेंसी की विशेषज्ञ टीम को गुरुवार दोपहर को यूक्रेन में ज़ापोरिज़िया संयंत्र में यूनिट 3 और यूनिट 4 रिएक्टर भवनों की छतों पर पहुंची और टीम को वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला।
आईएईए प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों ने 1 अगस्त को एक निरीक्षण के दौरान पुष्टि की कि वहां कोई भी विस्फोटक नहीं देखा गया।
ग्रॉसी ने आईएईए विशेषज्ञों को ज़ापोरीज़िया संयंत्र के सभी क्षेत्रों तक समय पर पहुंच प्रदान करने के महत्व पर बल देते हुए कहा कि "परमाणु सुरक्षा का समर्थन करने के लिए आईएईए के प्रयासों को जारी रखने के लिए जमीन पर तथ्यों की समय पर, स्वतंत्र और वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग महत्वपूर्ण है।"
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया था, जिसमे कहा गया था कि रूसी सैनिकों ने जापोरीज्जिया न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट की कई बिजली यूनिट की छत पर विस्फोटक जैसी वस्तुएं रखी हैं. शायद प्लांट पर हमले की साजिश रची गई है। यह बात यूक्रेन राष्ट्रपति बात झूठी निकली।
| Tweet![]() |