भारत और पाक के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है अमेरिका

Last Updated 03 Aug 2023 11:16:41 AM IST

अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद (Direct dialogue between India and Pakistan) का समर्थन करता है।


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिल

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार आतंकवाद (cross border terrorism between india and pakistan) तथा कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) समेत विभिन्न मसलों के कारण संबंध तनावपूर्ण हैं।

भारत लगातार यह कहता रहा है कि वह पाकिस्तान (Pakistan) से सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध रखना चाहता है लेकिन इसकी जिम्मेदारी इस्लामाबाद पर है कि वह आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त माहौल बनाएं। भारत ने यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर उसका हिस्सा ‘‘था, है और हमेशा रहेगा।’’

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (US State Department spokesman Matthew Miller) ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैसा कि हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं, हम भारत और पाकिस्तान के बीच चिंताजनक मुद्दों पर सीधे संवाद का समर्थन करते हैं। हमारा लंबे समय से यही रुख रहा है।’’

मिलर की ये टिप्पणियां तब आयी हैं जब दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी गंभीर और लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ वार्ता करने की पेशकश की।

पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने जून में कहा था कि भारत के लिए पड़ोसी देश के साथ तब तक संबंध सामान्य करना संभव नहीं है जब तक कि वह सीमा पार आतंकवाद की नीति बंद न कर दें।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment