Bangladesh में Dengue से मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हुई

Last Updated 26 Jul 2023 04:08:34 PM IST

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि बांग्लादेश में डेंगू के प्रकोप से इस साल अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है।


बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश में जनवरी से डेंगू बुखार के मामलों की कुल संख्या 37,688 तक पहुंच गई है। डीजीएचएस ने कहा कि इस साल 1 जनवरी से 25 जुलाई तक देशभर के विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद 29,560 डेंगू मरीज घर लौट गए हैं।

डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए, बांग्लादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment