कंगाल पाकिस्तान की मदद के लिए फिर आगे आया China, लगाएगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र

Last Updated 21 Jun 2023 11:12:44 AM IST

चीन (China) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) सूबे में 4.8 अरब डॉलर की लागत से 1200 मेगावाट क्षमता का एक परमाणु संयंत्र लगाने के लिए मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।


China परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाएगा पाकिस्तान में

चीन ने यह करार दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने के संकेत के तौर पर किया है। समझौते पर हस्ताक्षर करने के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Ministe Shebaz Sharif) भी मौजूद थे।

समझौते के तहत चीन पंजाब के मियांवाली जिले के चश्मा में 1200 मेगावाट क्षमता के एक चश्मा-परमाणु संयंत्र की स्थापना करेगा। प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने संबोधन में परमाणु संयंत्र समझौते को चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग का प्रतीक करार दिया और संकल्प लिया कि इस परियोजना को बिना देरी के पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हम इस पर काम बिना देरी के शुरू करेंगे।’ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ने इसके साथ ही पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार को बिजली परियोजनाओं में देरी के लिए आड़े हाथ लिया।

शरीफ ने कहा कि मुश्किल आर्थिक हालात के बीच पाकिस्तान को चीन से इस परियोजना के लिए 4.8 अरब डॉलर का निवेश मिल रहा है जो संदेश देगा कि ‘पाकिस्तान वह स्थान है जहां पर चीनी कंपनियां और निवेशक निवेश कर रहे हैं जो उनके विश्वास और भरोसे को इंगित करता है।’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment