खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से सुरक्षा एजेंसियों के सामने उठे सवाल

Last Updated 20 Jun 2023 11:34:03 AM IST

ब्रिटिश कोलंबिया में रविवार को गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या ने कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष कई पेचीदा सवाल खड़े कर दिया है।


पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आतंकवादी घोषित 45 वर्षीय निज्जर के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

1997 में जालंधर के भर सिंह पुरा गांव से कनाडा आए निज्जर न्यूयॉर्क स्थित सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून के साथ कनाडा में खालिस्तान समर्थक जनमत संग्रह के मुख्य नेता भी थे।

अपनी हत्या के कुछ दिन पहले, निज्जर ने एक स्थानीय पंजाबी चैनल को बताया कि उसे कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) द्वारा सूचित किया गया है कि उसकी जान को खतरा है।

इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी), जिसने जांच को अपने हाथों में ले लिया है, को यह पता लगाना होगा कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख की हत्या स्थानीय झगड़ों का परिणाम थी या अन्य कोई कारण।

सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में, आईएचआईटी के टिमोथी पिएरोटी ने कहा, हम समझते हैं कि इस हत्या के मकसद के बारे में बहुत सी अटकलें हैं, लेकिन हम तथ्यों को जानने और सबूतों को अपनी जांच का नेतृत्व करने के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि जांच दल मामले को सुलझाने के लिए देश की खुफिया एजेंसी के साथ काम करेगा। हम हर व्यक्ति से बात करने और इस मामले के तथ्यों को इकट्ठा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

निज्जर को निशाना बनाने के लिए सुपारी किलर की बात भी सामने आई है।

एक अन्य कोण यह भी चल रहा है कि यह जुलाई 2022 में एयर इंडिया बम विस्फोट के आरोपी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का बदला लेने का मामला हो सकता है।

मलिक को भी सरे कार्यालय के बाहर दो बंदूकधारियों ने मार डाला था।

निज्जर का मलिक के साथ सरे में अपने स्वयं के प्रिंटिंग प्रेस में पवित्र सिख धर्मग्रंथ की छपाई को लेकर विवाद चल रहा था।

इसके अलावा, भारत में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए मलिक की प्रशंसा ने भी खालिस्तान समर्थक नेताओं को नाराज कर दिया था।

कुछ खालिस्तान समर्थक संगठनों ने आरोप लगाया है कि निज्जर को भारतीय एजेंसियों ने निशाना बनाया है।

आईएननस
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment