चीन-अमेरिका में कुछ विशेष मामलों पर हुए समझौते

Last Updated 20 Jun 2023 09:30:28 AM IST

अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने चीन (China) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात की, जिसके बाद शी ने कहा कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई दोनों नेताओं की इस व्यापक बातचीत में ‘कुछ विशेष मामलों’ पर समझौता हुआ।


अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एवं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आपस में हाथ मिलाते हुए।

शी ने कहा कि चीन के शीर्ष राजनयिक एवं विदेश मामलों के निदेशक वांग यी और विदेश मंत्री छिन कांग ने ब्लिंकन के साथ वार्ताओं को स्पष्ट एवं गहन बताया।

चीन के सरकारी समाचार चैनल ‘सीजीटीएन’ ने शी के हवाले से कहा कि चीनी पक्ष ने अपना रुख स्पष्ट किया और दोनों पक्षों ने ‘उस आपसी समझ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई, जिस पर मैं और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बाली में पहुंचे थे।’

शी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, ‘दोनों पक्षों ने कुछ विशेष मामलों पर प्रगति की और एक समझौते पर पहुंचे।’

उन्होंने कहा, ‘सरकारों के बीच संवाद हमेशा आपसी सम्मान और ईमानदारी पर आधारित होना चाहिए। मैं उम्मीद करता है कि इस यात्रा के जरिए मंत्री ब्लिंकन चीन और अमेरिका के संबंधों को स्थिर बनाने में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे।’

यह बैठक होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी और इसे यात्रा की सफलता के लिए अहम समझा जा रहा था। यह बैठक ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ (Great Hall of the People) में हुई।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(American President Joe Biden)  के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा (Blinken China Visit) करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्ष में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

इससे वरिष्ठ अमेरिकी और चीनी अधिकारियों की यात्राओं का नया दौर शुरू होने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि इसके बाद आगामी महीनों में शी और बाइडन के बीच भी बैठक हो सकती है।

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, ब्लिंकन ने सोमवार को चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी के साथ करीब तीन घंटे बैठक की । चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन की यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब ‘चीन-अमेरिका संबंध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और बातचीत या टकराव, सहयोग या संघर्ष के बीच चयन करना आवश्यक है’ तथा उसने संबंधों के इस समय ‘निम्न स्तर’ पर होने के लिए ‘चीन को लेकर अमेरिकी पक्ष की गलत धारणा को दोषी’ ठहराया, जिसके कारण ‘चीन के प्रति गलत नीतियां बनाई’ गईं।

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment