मिसीसिपी में भयंकर तूफान में एक की मौत, 24 घायल

Last Updated 20 Jun 2023 09:25:01 AM IST

अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में तेज तूफान के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


मिसीसिपी में भयंकर तूफान में एक की मौत, 24 घायल

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जैस्पर काउंटी में हताहतों की संख्या दर्ज की गई है और एजेंसी 18-19 जून के तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए काउंटियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

एजेंसी ने कहा, सेंट्रल मिसिसिपी में 49 हजार से ज्यादा लोग बिजली के बिना रहे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने एक ट्वीट में कहा कि दक्षिणी अमेरिकी राज्य में रात भर तूफान चला।

गवर्नर के अनुसार, इमरजेंसी क्रू अतिरिक्त खोज और बचाव मिशन में जुटे हैं और उन क्षेत्रों में ड्रोन के साथ तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन कर रहे हैं, जहां बिजली की लाइनें गिरने के कारण वाहन से जाना असंभव है।

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक ट्वीट में चेतावनी दी कि दक्षिण मिसिसिपी में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलने वाला है। लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया गया।

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment