साउथ कोरिया में विमान का दरवाजा खोलने वाले ने कहा, जल्दी उतरना चाहता था

Last Updated 27 May 2023 11:40:35 AM IST

साउथ कोरिया (South Korea) में एक हवाईअड्डे पर उतरने से ठीक पहले एशियाना एयरलाइंस (Asiana Airlines) के विमान का दरवाजा खोलने वाले एक यात्री ने पुलिस को बताया कि उसे घुटन महसूस हो रही है और वह विमान से जल्दी उतरना चाहता है।


साउथ कोरिया में विमान का दरवाजा खोलने वाले ने कहा, जल्दी उतरना चाहता था

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल से 237 किमी दक्षिण-पूर्व में, डेगू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी।

जब विमान हवा में करीब 200 मीटर (650 फीट) की ऊंचाई पर था, तभी इमरजेंसी एग्जिट के पास बैठे एक यात्री ने लीवर दबाकर इमरजेंसी गेट खोल दिया। उस यात्री को हिरासत में लिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान, व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि हाल ही में नौकरी छूटने के बाद वह बहुत तनाव में था और उसे घुटन महसूस हो रही थी, जल्दी से उतरना चाहता था, इसलिए उसने ने दरवाजा खोला।

पुलिस पूछताछ के बाद उड्डयन सुरक्षा कानून का कथित रूप से उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के लिए गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध करने की योजना बना रही है।

इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। लेकिन घबराए 12 यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, इसके चलते उन्हें अस्पताल भेजा गया।

आईएएनएस
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment