Pakistan की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने इमरान खान से 2 घंटे पूछताछ की

Last Updated 23 May 2023 05:06:13 PM IST

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मंगलवार को कई कानूनी मामलों में फंसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान से 190 मिलियन पाउंड के निपटान मामले से संबंधित धन का रिकॉर्ड मांगा। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।


पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एनएबी के समन के जवाब में रावलपिंडी में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था के कार्यालय में पेश हुए। जहां उनसे 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान एनएबी के अधिकारियों ने उनसे ब्रिटेन में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के साथ पत्राचार के रिकॉर्ड और 190 मिलियन पाउंड के संबंध में रोक के आदेश पर पूछताछ की।

कई मुकदमों का सामना कर रहे इमरान खान सलमान सफदर, ख्वाजा हारिस, इंतजार पंजोथा और अन्य की कानूनी टीम के साथ एनएबी कार्यालय पहुंचे थे। इस बीच, पीटीआई प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी उनके साथ थी, लेकिन वह कार्यालय के बाहर कार में ही रुकी रहीं।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री ने एनएबी अधिकारियों को बताया कि निगरानी संस्था को पहले ही 'अल-कादिर ट्रस्ट के रिकॉर्ड' मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि 190 मिलियन पाउंड से संबंधित ऑर्डर का रिकॉर्ड कैबिनेट डिवीजन के पास था, और एनसीए के रिकॉर्ड तक उनकी पहुंच नहीं थी।

सूत्रों ने कहा कि टीम ने पीटीआई प्रमुख से कहा है कि वह विश्वविद्यालय के सभी दानदाताओं के रिकॉर्ड के साथ-साथ उन्होंने खुद जो चंदा दिया है उसका रिकॉर्ड जमा करें।

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनएबी टीम ने खान से पंजाब उच्च शिक्षा के साथ विश्वविद्यालय की संबद्धता और सभी आरोपियों के ट्रस्ट तथा कंपनी के बीच ट्रस्ट डीड का रिकॉर्ड भी मांगा है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment