America, India ने शिक्षा और कौशल विकास पर कार्यकारी समूह की शुरुआत की

Last Updated 23 May 2023 10:17:53 AM IST

भारत और अमेरिका ने शिक्षा तथा कौशल विकास पर एक कार्यकारी समूह की शुरुआत की है और इसके जरिए लोगों के बीच परस्पर संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


America, India ने शिक्षा और कौशल विकास पर कार्यकारी समूह की शुरुआत की

विदेश विभाग के ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू (Donald Lu) ने नयी दिल्ली (New Delhi) में शिक्षा मंत्रालय की अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संयुक्त सचिव नीता प्रसाद (Neeta Prasad) के साथ यहां ‘अमेरिका-भारत शिक्षा और कौशल विकास कार्यकारी समूह’ की पहली बैठक की मेजबानी की।

कार्यकारी समूह ने कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा, प्रमाणन और सत्यापन, अमेरिका तथा भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच साझेदारी और निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर विचार साझा किए।

अमेरिका की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में भाग लेने वाले लोगों ने शैक्षणिक संबंध बढ़ाने तथा कार्यबल विकास को बढ़ावा देने पर सहयोग करने के तरीकों भी चर्चा की।

बैठक के दौरान लू ने कहा कि अमेरिका तथा भारत के लोगों के बीच परस्पर संबंध मजबूत है। अमेरिका में कई भारतीय छात्र हैं तथा फैकल्टी सदस्य हैं।

दोनों देशों ने पिछले साल वाशिंगटन में हुई ‘टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता’ के इतर इस कार्यकारी समूह की स्थापना की घोषणा की थी।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment