Texas Road Accident: टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, बस स्टॉप पर इंतजार कर रही भीड़ पर चढ़ी SUV, 7 लोगों की गई जान

Last Updated 08 May 2023 10:28:30 AM IST

अमेरिका के दक्षिणी टेक्सास के ब्राउन्सविल में एक प्रवासी शेल्टर के पास सिटी बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे सात लोगों की एक एसयूवी की चपेट में आने से मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राउन्सविल पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना रविवार को मेक्सिको की सीमा से लगे टेक्सन शहर में ओज़ानम सेंटर के पास एक बस स्टॉप पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8:30 बजे हुई।

ब्राउन्सविल अग्निशमन विभाग के अनुसार, दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।

विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, "सात लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और 11 को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। एक व्यक्ति को वैली बैपटिस्ट हार्लिंगन के लिए एयरलिफ्ट किया गया।"

चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। ब्राउन्सविल पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना जानबूझकर की गई थी या नहीं।

इससे पहले अमेरिकी मीडिया की खबरों में पुलिस के हवाले से कहा गया था कि यह जानबूझकर किया गया हमला प्रतीत होता है। पास के बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओज़ानम सेंटर के निदेशक, विक्टर माल्डोनाडो ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के न्यूशौर कार्यक्रम को बताया कि निगरानी फ़ुटेज में एक एसयूवी को लाल बत्ती पार कर तेजी से बस स्टॉप की ओर आते हुए दिखाया गया है।

वाहन फिर कर्ब से टकराया और उछलकर लगभग 200 फीट दूर जा गिरा। इस दौरान उसने अपने रास्ते में आने वालों को टक्कर मारी।

ब्रिटिश न्यूज ब्रॉडकास्टर ने बताया कि माल्डोनाडो ने कहा कि घटना से लगभग आधे घंटे पहले, केंद्र में रह रहे लगभग 20 लोगों का एक समूह वहां से बस स्टॉप पर गया था।
 

आईएननस
ब्राउन्सविल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment