कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार किया जाए : चीन

Last Updated 07 May 2023 10:40:26 AM IST

चीन (China) ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद (Kashmir dispute between India and Pakistan) इतिहास से प्राप्त हुआ है और इस मुद्दे पर कोई भी एकतरफा कदम उठाने से बचना चाहिए।


चीन के विदेश मंत्री किन गांग (फाइल फोटो)

चीन ने साथ ही कहा कि इस मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार किया जाना चाहिए।

चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Chinese Foreign Minister Qin Gang) दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचे। उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एक बैठक की सह-अध्यक्षता की।

दोनों पक्षों ने इस्लामाबाद में ‘पाकिस्तान-चीन सामरिक संवाद’ के चौथे चरण के अंत में एक संयुक्त बयान जारी किया।

बयान के अनुसार, ‘‘चीन ने दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित तथा शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों पक्ष (चीन और पाकिस्तान) ऐसी किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं जिससे पहले से ही अस्थिर हालात और बिगड़ते हों।’’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment