रूस के जांचकर्ताओं ने यूक्रेन पर दर्ज किए 2,900 आपराधिक मामले
रूस के जांचकर्ताओं ने डोनबास में गोलीबारी में शामिल यूक्रेन के खिलाफ 2014 से अब तक 2,900 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
![]() रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) |
रूसी जांच समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन ने स्पूतनिक को शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री बैस्ट्रीकिन ने कहा, इस दौरान (2014) से यूक्रेन के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के प्रतिनिधि, कट्टरपंथी राष्ट्रवादी संघों के सदस्य, साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित 716 लोगों के खिलाफ 2,912 आपराधिक मामले शुरू किए हैं।
उन्होंने बताया कि देश में यूक्रेन के खिलाफ सामान्य आपराधिक मामलों की संख्या करीब 1,284 दर्ज की गई है।
श्री बैस्ट्रीकिन ने स्पूतनिक को बताया कि यूक्रेन ने भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री और हथियारों का उपयोग करके, यहां के नागरिकों के बुनियादि ढ़ांचों पर हमला किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए। इसके अलावा, कई इमारतें नष्ट हो गईं।
| Tweet![]() |