Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराया Russian Hypersonic Missile को

Last Updated 07 May 2023 07:13:53 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) की वायु सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने अमेरिकी ‘पैट्रियट‘ (American Patriot) रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल करते हुए राजधानी कीव (Ukraine capital Kiev) के ऊपर एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल (Russian Hypersonic Missile) को मार गिराया।


यूक्रेन ने मार गिराया रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को

यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से ‘पैट्रियट‘ रक्षा प्रणाली (Patriot Defense System) प्राप्त हुई थी। यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रूस की किसी बेहद अत्याधुनिक मिसाइल को मार गिराया है।

यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक (Mykola Oleshchuk, Commander of the Ukrainian Air Force) ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में किंजल-प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए हमले के दौरान मार गिराया गया। यह पहली बार था जब यूक्रेन की वायु सेना ने पैट्रियट रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया था।

ओलेशचुक ने लिखा, हां, हमने अनोखे किंजल को मार गिराया।

यह कीव क्षेत्र के आसमान में चार मई को रात के समय हमले के दौरान हुआ। ओलेशचुक ने कहा कि केएच-47 मिसाइल को मिग-31के विमान से रूसी क्षेत्र से दागा गया और पैट्रियट मिसाइल से मार गिराया गया।

किंजल नवीनतम और सबसे उन्नत रूसी हथियारों में से एक है। रूसी सेना का कहना है कि हवा से प्रक्षेपित की जाने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment