Sri Lanka के राष्ट्रपति ने वेसाक दिवस पर 988 कैदियों को किया रिहा

Last Updated 05 May 2023 04:30:40 PM IST

श्रीलंका बौद्धों के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन वेसाक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपति की क्षमादान पर 988 कैदियों को रिहा करेगा।


Sri Lanka के राष्ट्रपति ने वेसाक दिवस पर 988 कैदियों को किया रिहा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल विभाग के आयुक्त और प्रवक्ता चंदना एकनायके ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश के संविधान के अनुच्छेद 34 के तहत मिली शक्तियों के तहत माफी दी है।

एकनायके ने कहा कि यह माफी कई नियमों और शर्तों के आधार पर दी गई है।

श्रीलंका आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस पर और प्रमुख धार्मिक आयोजनों के दौरान कैदियों को क्षमा करता है।

एकनायके ने कहा कि ये क्षमादान हत्या, ड्रग्स के गंभीर अपराध, बलात्कार और डकैती के दोषी लोगों पर लागू नहीं होता है।

वेसाक, या बुद्ध जयंती, पारंपरिक रूप से दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में बौद्धों द्वारा मनाया जाने वाला अवकाश है।

त्योहार गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान और मृत्यु का स्मरण कराता है।

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment